हुटुप गौशाला धाम मे 9 दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ 17 मार्च से 25 मार्च तक

रांची: गौशाला न्यास के हुटुप गौशाला धाम परिसर(ओरमांझी) में 17 मार्च से 25 मार्च तक भव्य श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक वासुदेव भाला एवं मुकेश काबरा ने बताया कि 9 दिवसीय श्री राम कथा की सुप्रसिद्ध कथा व्यास सुश्री संगीता किशोरी 17 मार्च से 25 मार्च तक दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक श्री राम कथा का वाचन करेगी। उन्होंने बताया कि 17 मार्च सोमवार को प्रातः 7 बजे 300 महिलाएं कलश यात्रा में भाग लेगी। महिलाएं रुक्का डैम से जल उठाकर भजन- कीर्तन के साथ कथा- स्थल तक आएगी। तथा प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से संध्या 6 बजे तक विख्यात कथावाचक सुश्री संगीता किशोरी जी जो अपने आकर्षक और प्रेरणादायक शैली से श्री राम कथा का वाचन करेगी। उनका कथा वाचन शैली सहज और दिल को छूने वाली होती है उनके द्वारा किए गए राम कथा के वाचन में सुनने वाले गहरी श्रद्धा और भावनाओं के राम के आदर्शों को आत्मसात करते हैं।
उन्होंने कहा कि रांची के हुटुप गौशाला धाम में आयोजित होने वाली श्री राम कथा न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है बल्कि यह समाज में सत्य, प्रेम और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करने का एक प्रयास भी है।तथा श्री राम कथा के मुख्य यजमान भाला परिवार है।तथा कथा में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा शहर के गणमान्य लोगो की भी पूर्ण सहभागिता रहेगी। उन्होंने कहा कि श्री राम कथा की तैयारीयां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पुनीत पोद्दार, प्रदीप राजगढ़िया, रतन जालान, वासुदेव भाला, मुकेश काबरा, उदय शर्मा, विपिन भाला, गोवर्धन भाला,राम बांगड़, अशोक सोढ़ानी,संजय सर्राफ, नीरज भट्ट आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *