सामाजिक न्याय का संकल्प के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

कांके: दानवीर भामाशाह नगर रिंग रोड सुकुरहुटू हरिनाथ ट्रेडर्स प्रतिष्ठान परिसर में राष्ट्रीय महापर्व के रूप में 78वां स्वतंत्रता दिवस अमर शहीदों को याद करते हुए तिरंगे को सलामी और राष्ट्रीय गान के साथ धूम-धाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. हरिनाथ साहू, संचालन समाजसेवी मोहम्मद जिलानी अंसारी एवं धन्यवाद ज्ञापन लोकहित अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता ने किया।
मौके पर अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 में गोल्ड मेडल विजेता कांडुलना कुमारी एवं सरिता तिर्की, सिल्वर मेडल विजेता सनी देवगन, ब्रांऊंच मेडल विजेता कृष्ण कुमार, सब्बार आलम एवं नैंसी रानी को सम्मानित किया गया।
झंडोत्तोलन कार्यक्रम के उपरांत प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिक्षिका राजमती दीदी के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को सामाजिक न्याय का संकल्प के साथ देश की सुरक्षा और अखंडता को अक्षुण्ण रखने हेतु सामूहिक रक्षाबंधन सूत्र कलाई में बांधा गया।
राष्ट्रीय महापर्व के अवसर पर मुख्य रूप से सुकुरहुटू पंचायत के मुखिया अनीता मुंडा, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद अजीजुल अंसारी, वनिता मेहता, कंचन रानी, अनीता देवी, उर्मिला देवी, चंदा देवी, संध्या देवी, प्रीति कुमारी, एएनएम नीलम कुमारी, अंजू लिंडा, अमन कुमार, आर्यन कुमार, सामाजिक न्याय के योद्धा मुकुल नायक,कपिल साहू, गुड्डू शाह वैश्य, बिंदेश्वर साहू, डॉ.नेश्वर साहू,राजेंद्र महतो, राजकुमार महतो, बलदेव साहू, पंकज महतो, दिनेश महतो, नंदकिशोर साहू, लगनलाल ठाकुर, पंकज साहू, बेनी साहू, रविंद्र साहू, दशरथ साहू, रेहान अंसारी, जुल्फान अंसारी, धनंजय साहू, संजय लोहरा, संतोष सुमन सहित बड़ी संख्या में कांके थाना सबइंस्पेक्टर के साथ जवान एवं स्वास्थ्य सहिया बहनें सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी ग्रामीणों के साथ शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *