मनेर में ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से 7 महिलाएं दबी,चार की मौत
पटना : पटना जिले के मनेर थाना इलाके में सोमवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। दरवेशपुर ब्यापुर में स्थित ईंट-भट्ठे की दीवार गिर गई, जिसके मलबे में 7 लोग दब गए। इसमें 4 महिलाओं की अब तक मौत होने की खबर है। मृतकों में तीन झारखंड और एक बिहार के गया जिले की बताई जा रही हैं। सभी हताहत महिलाएं हैं।
जानकारी के अनुसार, दरवेशपुर गांव के सोन सुरक्षा बांध के अंदर स्थित लक्की ईंट भट्टा पर सोमवार की सुबह मजदूर ईंट-भट्ठे के डग चूल्हे के अंदर से ईटों का निकालने का कार्य कर रहे थे इसी दौरान की डग की दीवार की जिसकी चौड़ाई लगभग 50 इंच मोटी है, भरभरा कर मजदूरों के ऊपर ही गिर गई आनन-फानन में आसपास के लोगों व भठ्ठा मालिक द्वारा सभी को निकालकर अनुमंडल अस्पताल दानापुर ले जाया गया, जहां 4 लोगों की मौत की मौत की पुष्टि की गई। वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल हैं घायलों में 3 महिलाएं हैं मृतकों में सीताबी कुमारी घुरणी देवी शीला देवी सुगनती शामिल है सीताबी कुमारी गया जिले के बताई जाती है बाकी से झारखंड के बताए जाते हैं अभी अनुमंडल अस्पताल में मृतकों को पंचनामा बनाया जा रहा है
इस संबंध में मनेर के थानाध्यक्ष सूचना मिली थी कि ईंट-भट्ठे की दीवार गिर गई है। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। 6 मजदूरों को बचा लिया गया और दानापुर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। इनमें से दो की मौत और चार के इलाज की सूचना मिली है।