पहले चरण के पंचायत चुनाव में बिना लड़े जीत गए 6,231 कैंडिडेट, निर्विरोध निर्वाचित
रांची. झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार से मतदान का आगाज शुरू हो गया है। शनिवार को 21 जिलों के 9819 सीटों पर मतदान हो रहा है। कुल 52 लाख 22 हजार 815 मतदाता गांव की सरकार चुनने के लिए वोट कर रहे हैं। खास बात यह है कि पहले चरण में ऐसे कुल 6,231 उम्मीदवार हैं । इसमें से निर्विरोध निर्वाचित होने वालाों में 6,085 पंचायत सदस्य , चार मुखिया के पद, 140 पंचायत समिति के पद और दो जिला परिषद के पद शामिल हैं। अब पहले चरण में 9,819 पदों के लिए 30,221 उम्मीदवार ही चुनावी अखाड़े में हैं। बताते चलें कि अगर नामांकन वापस होने और खारिज होने के बाद एक की उम्मीदवार बचता है तो उसे निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया जाता है, इसलिए पहले चरण में कुल 6,231 उम्मीदवारों को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया.

