विशाल चौधरी के पास से अब तक 6 करोड़ कैश बरामद, नाइट पार्टी देने का शौकीन है विशाल चौधरी
रांची। झारखंड की ब्यूरोक्रेसी में अपनी पहचान बनाने वाला विशाल चौधरी यूं ही नहीं चर्चा में आया। विशाल चौधरी विदेश की सैर करने और नाइट पार्टी करने का शौकीन है। वह विदेशों की सैर ऐसे करता है जैसे आप लोग रांची से धुर्वा तक की सड़क नापते हैं। ईडी द्वारा की गई छापेमारी में विशाल चौधरी के ठिकाने से 6 करोड़ रुपेश बरामद होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार चौधरी के कूड़ेदान से आईफोन मिला है। विशाल चौधरी की ब्यूरोक्रेसी में अच्छी पकड़ होने के कारण वाह अपने चाहतों की ट्रांसफर पोस्टिंग भी मनचाहे जगहों पर कराता था यही नहीं वह महंगी गाड़ियों का भी शौकीन है नाइट पार्टी में शिरकत करने वाले ब्यूरोक्रेट्स को कीमती से कीमती गिफ्ट देकर उपकृत भी करता था। सूत्रों के अनुसार विशाल चौधरी का संपर्क झारखंड कैडर के टॉप लेवल के आईएएस से रहा है।

