ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द डेफ द्वारा प्रायोजित 5वी पूर्वी क्षेत्रीय डेफ क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
हजारीबाग ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द डेफ द्वारा प्रायोजित 5वी पूर्वी क्षेत्रीय डेफ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन झारखंड डेफ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा हजारीबाग के क्रिकेट वेल्स ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन हजारीबाग जिला के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे (IPS) के द्वारा किया गया। इस अंतर राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल,असम एवं झारखंड की टीम ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुमकामनाएं दी| पुलिस अधीक्षक ने प्रथम मैच की शुरुआत बॉल हिट कर की। टूर्नामेंट का पहला मैच पश्चिम बंगाल और असम के बीच हुई जिसमे असम की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया| टूर्नामेंट में भाग लेने विभिन्न राज्यों की टीम कल ही पहुंची एवं मेहमान टीम के सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच में भाग लिया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, विशेष शिक्षक सह शारीरिक शिक्षक त्रिवेणी प्रसाद ( साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर ) हजारीबाग, दिव्यांग स्पोर्ट्स एसोसिएशन झारखंड के सचिव अतहर अली, इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द डेफ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मगन, झारखंड डेफ क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रंजीत कुमार, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक यादव उपाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, रीमा साहू , दिव्य ज्योति सचिव नेहा ज्योति, सदस्य विशाल कुमार जॉय रैवेन,भाजपा प्रतिनिधि सह मोरंगी मुखिया चौधरी प्रसाद,नारायण यादव समाजसेवी हजारीबाग पद्मा,दीपक शर्मा साइट सेवर्स हजारीबाग ,राजेश तिवारी प्रतिनिधि युवा एवं खेलकूद विभाग जितेंद्र कुमार बीडीसीए भारतीय कोच आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा|
टूर्नामेंट का स्पॉन्सर एलआईसी ऑफ इंडिया एवं एनटीपीसी द्वारा की गई|

