कांस्य शिल्पकारों को 50 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
खूंटी: मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के द्वारा कर्रा प्रखण्ड के जरियागढ़ गांव में कांस्य शिल्पकारों को 50 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। 6 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कांस्य शिल्पकारों के हुनर को तराशने एवं भविष्य में उन्हें सफल उद्यमी बनाने के लिए डोकरा क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के साथ हीं उन्हें टूलकिट भी दिया जाएगा। इसके उपरांत उन्हें अपने उत्पादो की बिक्री हेतु मार्केट लिंकेज भी कराया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उद्यमी समन्वयक आतेन तोपनो, प्रखण्ड उद्यमी समन्वयक संतोष कुमार सोनी, छोटनगपुर क्रॉफ्ट के अब्दुल एवं मास्टर ट्रेनर अजय लकड़ा सहित जरियागढ के शिल्पकार उपस्थित रहे।

