सरायकेला में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या
सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित चित्रगुप्त नगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में पति, पत्नी और उनकी 2 बेटियां शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कृष्ण कुमार (40) टाटा स्टील, गम्हरिया में सीनियर ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। वह अपनी पत्नी डॉली देवी (35), बड़ी बेटी पूजा (13) और छोटी बेटी मैया (4) के साथ चित्रगुप्त नगर में रहते थे। शुक्रवार देर शाम जब 2 दिनों तक परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं दिखा और घर से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घर का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ने के बाद पुलिस अंदर पहुंची तो चारों के शव मिले। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

