महागठबंधन के 38विधायक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे,सभी हैदराबाद के लिए होंगे रवाना
रांची: जमीन घोटाले में आरोपी हेमंत सोरेन के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन के विधायकों को एक जुट रखने की भी सबसे बड़ी चुनौती हो गई है। वैसे महागठबंधन के विधायक दल का नेता चंपई सोरेन को चुन लिया है। इसमें 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा गया है। इस बीच चंपई सोरेन राजभवन से सरकार बनाने के लिए बुलावे का इंतजार कर रहे हैं। वहीं सत्ता पक्ष के सभी विधायक सर्किट हाउस में रुके हुए थे। गुरुवार की शाम अचानक करीब 37विधायक सर्किट हाउस से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच गए। विधायकों से पूछने पर कहा यह सब बात राजभवन से पूछिए। वैसे सभी विधायक हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।
वहीं झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि हमारे पास कुल 48 विधायक हैं। राजभवन में राज्यपाल को जब हमारे नेता ने 48 विधायकों की सूची दे दिया उसके बाद भी राजभवन से कोई ठोस रिस्पॉन्स नहीं मिला। महागठबंधन के सभी विधायक एकजुट है और जहां भी रहेंगे एक साथ रहेंगे। राज्यपाल जब बुलाएंगे तब हम लोग वापस झारखंड आयेंगे।

