आग लगने से तीन लाख का समान जलकर खाक
साहेबगंजः साहिबगंज के मिर्जा चौकी में एक दुकान में आग लगने से लगभग तीन लाख का समान जलकर खाक हो गया। यह आग फ्रीजर के फटने से लगी। दुकान संचालक अभिषेक आनंद ने बताया की दुकान में तकरीबन 3 लाख का सामान था। इसी दुकान को चलाकर हम अपने बूढ़े मां बाप और एक भाई एक बहन का भरण पोषण करते हैं।आग की लपटों और जोरदार ब्लास्ट से घर में भी कई जगह दरार पड़ गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही मिर्जा चौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने दल बल के साथ एएसआई सोलाय सुंडी को पीड़ित परिवार की मदद को भेजा। पुलिस व ग्रामीणों ने सड़क मार्ग में पानी का छिड़काव कर रहे टैंकर की मदद से काफी मशक्कत बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन आग का कहर से दुकान में रखा कोई भी समान नहीं बच पाया है।

