मैनरोड से 3.50 लाख रुपये लूट,बाइक सवार युवकों ने दिया लूट की घटना को अंजाम
रांची: राजधानी रांची में फिर से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। शुक्रवार को दिन दहाड़े
लोअर बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार दो अपराधियों ने एक बैंक से पैसा निकाल कर दूसरे बैंक में जमा करने जा रहे मोहम्मद महमूद नाम के व्यक्ति से 3.50 लाख रुपये लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जब अपराधी मौके से फरार हो रहे थे तो कुछ ही दूरी पर उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। जिसके बाद दोनों अपराधी बाइक को मौके पर ही छोड़कर पैदल ही फरार हो गए।

