संथाल समाज दिशोम मांझी परगना का 28 वां स्थापना दिवस 30 मई को

कुजू : संथाल समाज दिशोम मांझी परगना का 28 वां स्थापना दिवस की तैयारी और मुख्यमंत्री झारखंड सरकार चंपई सोरेन के आगमन को लेकर संथाल समाज दिशोम मांझी परगना केंद्रीय समिति की समीक्षा बैठक हेसागड़ा पंचायत सचिवालय के सभागार में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता संथाल समाज के दिशोम मांझी बाबा‌ मनोतान फागु बेसरा व संचालन दिशोम जोगवा मनोतान एतो बास्के ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिनांक 30 मई 2024 को संथाल समाज दिशोम माँझी परगना का 28वां स्थापना दिवस समारोह मरांग बैसी हेसागडा बुध बाजार फुटबॉल मैदान में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा । स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार श्री चंपई सोरेन व विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री माननीय फागु बेसरा शामिल होंगे । बैठक में फागु बेसरा ने बताया कि कार्यकर्म में भारत के विभिन्न राज्यों झारखंड , बंगाल ,उड़ीसा , असम , बिहार सहित नेपाल से बड़ी संख्या में संथाल समाज के पदाधिकारी एवं बुद्धिजीवी में लोग शामिल होंगे । स्थापना दिवस मनाने के साथ तीर धनुष प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी । जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही सभी को सम्मानित भी किया जाएगा ।बैठक में मुख्य रूप से मरांग परगना मनोतान सोनाराम माँझी , आर.डी. हांसदा , रमेश हेम्ब्रोम , गहन बेसरा , महालाल हंसदा, लखीराम मुर्मू, राजेश हांसदा , रामकिशोर मुर्मू , पन्नालाल मुर्मू , प्रदीप सोरेन , टिरु सोरेन , अमित हांसदा , अजय बेसरा , अनान्द मराण्डी , रोयल हांसदा , धीरज हांसदा , सनु मदन सोरेन , मोहन सोरेन , संजय टुडू, रविन्द्र सोरेन, दासो मराण्डी, शंकर मुर्मू , विरेन्द्र माँझी , चेतवा मराण्डी , कान्दो मराण्डी , बीरबल मराण्डी , लोम्धा माँझी , बसदेव सोरेन , दिनेश हांसदा , जतरू बेसरा , धनीराम माँझी , कामेश्वर मुर्मू , सुरेश मुर्मू , सीताराम किस्कू , रामकिशुन मुर्मू , नान्हू मुर्मू , बबलु हेम्ब्रोम , शिवलाल किस्कू , नरेश हेम्ब्रोम , हीरालाल मर्मू सहित काफी संख्या मे दिशोम मांझी परगना के लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *