राष्ट्रीय जनता दल का 26वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
रांची : राष्ट्रीय जनता दल का मंगलवार को 26वां स्थापना दिवस प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी पूर्व मंत्री जय प्रकाश यादव,कबिनेट मंत्री सत्यानन्द भोगता,पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.इस मौके पर सभी ने केक काटकर एक दूसरे को केक खिलाकर स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम को मंत्री भोगता ने संबोधित करते हुए सर्वप्रथम पूरे देशवासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हमसबों के लिए बेहद खुशी का दिन है। राष्ट्रीय जनता दल गरीबों शोषितों, वंचितों, दलितों की पार्टी है। आज के दिन ही लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का निर्माण कर गरीबों, शोषितों, दलितों, पिछड़ों को सम्मान देने का कार्य किया। साथ ही सभी अपील करते हुए कहा कि पार्टी के सिद्धांतों को जन जन तक पहुचाएं और पार्टी को शशक्त करें, मजबूत करें।
इस स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव समेत सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।

