25 दिवसीय पेपर मेसी प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
खूंटी: मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम बोर्ड के द्वारा 25 दिवसीय पेपर मेसी प्रशिक्षण कार्यशाला का शनिवार को उद्घाटन किया गया।
इस प्रशिक्षण में आवेदकों को पेपर से बनने वाले मूर्तिकला का प्रशिक्षण दिया गया। अल्मा मेटर एजेंसी के द्वारा एक विशेष पेपर मेसी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का उद्देश्य कला प्रेमियों को पेपर मेसी कला की तकनीकों और विधियों के बारे में प्रशिक्षण देना है।
जिले के दो स्थानों में कार्यशाला का अयोजन किया जा रहा है। पहला प्रशिक्षण दिनांक: 24/08/2024 से 17/09/24 तक, स्थान: दूसरा तल्ला गोपद कंपलेक्स ऊपर चौक खूंटी झारखंड एवं दूसरा प्रशिक्षण दिनांक: 24/08/2024 से 17/09/24 तक, समय: 11:00 am से 4:00 am, स्थान: गाँव मानहु, बिरहु खूँटी झारखण्ड में चलाया जा रहा है।
आज के प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला उद्यमी समन्वयक अतेन विश्वासी तोपनो, प्रखंड समन्यवक संतोष कुमार सोनी, किरण लता भेंगरा, भूपेंद्र कंसारी, श्याम कुमार एवम मांहू गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

