आंगनबाड़ी केंद्रों तक नहीं पहुंचा 240.13 क्विटंल आबंटित चावल, होगी कार्रवाई : विधायक
मेदिनीनगर: बाल विकास परियोजना हरिहरगंज अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिए जा रहे पूरक पोषाहार वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही का आबंटित 34.13 मेट्रिक टन चावल आज तक केंद्रों को उपलब्ध नहीं हुआ है। इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हुसैनाबाद हरिहरगंज के विधायक कमलेश कुमार सिंह से गड़बड़ी की शिकायत कर इसकी गुहार लगाई है। विधायक श्री सिंह ने इस संबंध में समाज कल्याण पदाधिकारी से जानकारी ली। ज्ञापन 678 दिनांक 20 जून 2022 से ज्ञात हुआ कि वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही के लिए राज्य खाद्य निगम के हरिहरगंज गोदाम को चावल उपलब्ध कराया गया है। विधायक श्री सिंह ने मंत्री खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार को पत्र लिख कर बाल विकास परियोजना हरिहरगंज अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए राज्य खाद्य निगम के हरिहरगंज गोदाम में वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही का चावल आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को अभी तक चावल उपलब्ध नहीं कराए जाने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों में चावल उपलब्धता की वे बीस सूत्री अध्यक्षों से जांच कराएंगे। अगर अन्य परियोजना में भी गड़बड़ी पाई गई तो इस मामले को मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री से मिलकर कार्रवाई का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि गरीबों और छोटे बच्चो का आहार इधर उधर करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।