20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की हुई बैठक
रामगढ़ : प्रखंड सभागार में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। इस क्रम में बाल विकास परियोजना की ओर से प्रतिनिधि के रूप में सुपरवाइजर के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें जून 2022 तक पोषाहार का वितरण किया गया है, साथ ही साड़म में सेविका चयन में हो रही विलंब पर सदन के द्वारा आपत्ती जताया गया एवं पारदर्शिता के साथ शीघ्र चयन करने की बात कही गई। वन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र में हो रहे वृक्षारोपण एवं अन्य कार्यों की जानकारी दी गई साथ ही वन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा आधी अधूरी जानकारी देने की पर सदन की ओर से आपत्ति जताई गई एवं एवं विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यस्थल में प्राकलीत राशि विभिन्न मदों में की जाने वाली खर्च के साथ सिलापट लगाने का निर्देश दिया गया। प्रतिनिधि के द्वारा संपूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण उन्हें 2 दिनों के अंदर कार्यालय में प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया। शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि प्रतिवेदन साथ में नहीं लाए थे उन्हें भी 2 दिनों के अंदर कार्यालय में प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया।आपूर्ति पेयजल जेएसएलपीएस श्रम विभाग स्वास्थ्य समेत 20 सूत्री के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया बैठक में सहकारिता एवं अंचल के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे,जिन्हें सदन के द्वारा बैठक में अनुपस्थिति पर जवाब देने के साथ-साथ शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही गई बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष रामबिनय महतो एवं संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की।बैठक में मुख्य रूप से बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज कोटवार माननीय सदस्य जाकिर अख्तर,जनार्दन पाठक,बरतू करमाली, अजीत करमाली,आलम अंसारी कपील महतो समेत विभाग के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल हुए !

