महाराष्ट्र के बल्लारपुर रेलवे स्टेशन में फूटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से 20 लोग घायल
मुंबई: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से 20 लोग घायल हो गए हैं, जबकि आठ लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुल पर सवार लोग करीब 60 फीट की ऊंचाई से पटरी पर गिरे हैं। मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है और फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। मौके पर प्रशासन के उच्च अधिकारी मौजदू हैं।जानकारी के अनुसार, बल्लारशाह स्टेशन पर जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त काजीपेट-पुणे एक्सप्रेस में सवार होने के लिए कई यात्री प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर चार पर जा रहे थे।

