एक बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव 18वीं लोकसभा होगा: मोदी

दिल्ली: एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद कार्यवाहक पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को एनडीए सांसदों का समर्थन पत्र सौंपा। वहीं राष्ट्रपति ने 9जून को शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें आमंत्रित किया। राष्ट्रपति भवन से निकलने के बाद मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 18वीं लोकसभा नई ऊर्जा का प्रतीक होगा। इसमें अधिक ऊर्जा के साथ काम करेंगे।
18वीं लोकसभा कुछ कर गुजरने का ,यह युवा लोकसभा होगा। एक बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव 18वीं लोकसभा होगा।
उन्होंने कहा कि पिछले दो टर्म में जिस गति से देश आगे बढ़ा है। समाज की हर क्षेत्र में परिवर्तन साफ-साफ नजर आ रहा है। 25 करोड़ लोगों का गरीबी रेखा से बाहर आना यह अपने आप में हर भारतीय के लिए बड़ा गर्व का विषय है।मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि 18वीं लोकसभा में भी हमारे 5 साल के कार्यकाल में भी हम उसी गति के साथ, उतनी समर्पण भाव से देश के आशा और आकांक्षा को पूर्ण करने में कोई कमी नहीं रखेंगे।
उन्होंने कहा कि आज एनडीए की मीटिंग हुई ।एनडीए के सभी साथियों ने मुझे फिर से एक बार इस दायित्व के लिए पसंद किया है। आज सभी एनडीए के साथियों ने राष्ट्रपति को इसकी जानकारी दी।अब राष्ट्रपति जी ने मुझे बुलाया है और मुझे प्रधानमंत्री कैंडिडेट के रूप में नियुक्ति दिए और मुझे शपथ के लिए आमंत्रित किया है।
यह एनडीए 3 की सरकार है और हमारे संकल्प और सुशासन को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को लेकर और देश के लोगों के सपनों को पूरा करने ,निरंतर रखने के लिए हम और अधिक ऊर्जा के साथ और अधिक व्यापक विजन के साथ आगे बढ़ाएंगे।अब समय सीमा के लक्ष को पूरा करने का हमारा प्रयास होगा। 2014 में मैं बहुत नया था, मुझे लंबे समय तक इस कार्य का अनुभव मिला है और इसलिए हमारे लिए तुरंत ही काम को आगे बढ़ना बहुत ही सरल रहने वाला है। इस अनुभव का लाभ भी देश की सेवा करने में मिलने वाला है। इन 10 साल के कार्यकाल के दौरान भारत की वैश्विक जो छवि बनी है। दुनिया के लिए दीनबंधु के लिए भारत उभरा है। इसका मैक्सिमम एडवांटेज अब शुरू हो रहा है और मुझे पूरे विश्वास है कि वैश्विक प्रवेश में भी भारत के लिए यह पल बहुत ही उपयोगी होने वाला है। दुनिया अनेक संकटों से गुजर रही है,अनेक तनाव से गुजर रही है अनेक आपदाओं से गुजर रही है। इसके बाद भी भारत में कोई वैश्विक संकट नहीं है। हम आज विश्व की सबसे तेज गति से बनने वाले इकोनामिक के रुपए जाने वाले हैं। मुझे विश्वास है देश के सभी राज्यों को इसका लाभ मिलेगा देश के युवा पीढ़ी को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। विकास के नई ऊंचाइयों को छूने में एक वैश्विक भागीदारी का वातावरण होगा आने वाला कालखंड में बनने वाला है इसी संकल्पना आदर्श के साथ हम आगे बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *