राष्ट्रीय लोक अदालत में 18326 मामलों का निष्पादन 9,32,63,626 राशि का हुआ समायोजन
खूंटी: जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी के तत्वावधान में स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस दौरान गठित कल पांच बैंचों में मामलों की सुनवाई करते हुए कुल — 18326- मामलों का हुआ निष्पादन करते हुए 9,32,63,626/( नौ करोड़, बतीस लाख, तीरसठ हजार, छ: सौ छबीस)₹ की *राशि का समायोजन किया गया। डालसा सचिव श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत विभिन्न प्रकार के वादों को सुलझाने का एक सक्षम और सुलभ माध्यम है जिसमें लोग अपना सुलहनीय मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए लोक अदालत के माध्यम से मामलों का त्वरित निष्पादन किया जा सकता है उन्होंने आगे बताया कि आज के राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक पदाधिकारियों ” *राष्ट्रीय लोक अदालत*” का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। रसिकेश कुमार ने अपने मुख्य भाषण में कहा कि यह वर्ष का तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत है एवं इसमें लंबित वादों के दोनों पक्षों के बीच जीत होती है एवं मामलों का निष्पादन के लिए पांच बैंचो का गठन किया गया था।
*प्रथम बैंच* में अपर जिला जज तृतीय श्रीमती प्राची मिश्रा, अधिवक्ता श्रीमती अनिभा तिर्की एवं शशि कला कुमारी उपस्थित रहे।
द्वितीय बैंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, अधिवक्ता मदन मोहन राम एवं कविता कुमारी उपस्थित रहे।
तृतीय बैंच में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती विद्यावती कुमारी, अधिवक्ता आशीष कुमार एवं सुमित कुमार कश्यप उपस्थित रहे।
चतुर्थ बैंच में अस्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष के के सिंह सदस्य सुश्री मधु चंदा कुमारी रजक, एवं श्रीमती रूबी कुमार कुमारी उपस्थित रहे।
*पंचम बैंच में उपभोक्ता फोरम की अध्यक्षा श्रीमती रीता मिश्रा सदस्य सुरेश कुमार राय एवं सदस्य सुश्री राधा रानी उपस्थित रहे। उक्त लोक अदालत में दीवानी एवं फौजदारी न्यायालय के सभी सुलहनीय प्रकृति के मामले,बैंक ऋण, मोटरयान दुर्घटना, नगर पंचायत, परिवहन विभाग, वन विभाग एवं उत्पाद विभागों के मामले, बिजली संबंधित मामले, प्रस्तुत किए गए। जिसमें बड़ी संख्या में वादकारियों, अधिवक्तागण, पीएलवी आदि उपस्थित रहे। इन निष्पादित मामलों में कुल 18326 -वाद न्यायालय में लंबित मामलों का निष्पादित हुआ।
उरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।

