हैदराबाद से पटना लौटे कांग्रेस के 18 विधायक,कल फ्लोर टेस्ट में लेंगे भाग
पटना: बिहार विधानसभा में 12 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार अपना बहुमत साबित करेंगे। इस बीच पटना से हैदराबाद भेजे गए कांग्रेस के 18 विधायक रविवार देर शाम हैदराबाद से स्पेशल विमान से पटना लौटे। पटना एयरपोर्ट से सभी कांग्रेस के विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचाया गया। सभी यहां से सीधे सोमवार को विधानसभा फ्लोर टेस्ट में भाग लेंगे। वहीं राजद के विधायक पहले से तेजस्वी यादव के आवास पर जमे हुए हैं। तेजस्वी यादव के आवास पर रविवार को पिकनिक चल रहा है।
तेजस्वी यादव ने खेला होने की घोषणा किया था।
राजद,कांग्रेस, सीपीआई और निर्दलीय विधायकों को तेजस्वी यादव अपने आवास में बैठक कर सोमवार को खेला करने की घोषणा कर चुके हैं।
उधर जेडीयू ने भी अपने सभी विधायकों को अशोका होटल में रुकने को कहा है। उधर हम पार्टी ने अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी कर विधानसभा में एनडीए को समर्थन करने की बात कही है।
बहरहाल सोमवार को फ्लोर टेस्ट में ही पता चल पाएगा की एनडीए की सरकार रहेगी या गिरेगी।

