डीएवी पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की 161 वीं जयंती मनाई गई
लातेहार: जिला मुख्यालय के स्थानीय जलता स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय के प्रार्थना सभागार में स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती मनाई गई l कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय के द्वारा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण,पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के सभी शिक्षकगण ने स्वामी विवेकानंद जी को पुष्पांजलि अर्पित की l तदुपरान्त् प्रार्थना सभागार में इस पावन अवसर पर विद्यालय की छात्रा राजनंदिनी शाहदेव और सोनाक्षी सिंह सुमन के द्वारा क्रमशः हिंदी और अंग्रेजी में विषय- ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के संदर्भ में भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन सूरज कुमार मिश्रा और संचालन अरुण कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन वृत से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की सिर्फ जयंती न मनाकर बल्कि उनके आदर्शों एवं नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में उतारना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राष्ट्र के प्रति सच्ची निष्ठा रखकर और अपने कर्तव्यों – उत्तरदायित्वो का निर्वहन सही मायने में कर के हम भी अपने धर्म की रक्षा कर सकते हैं। प्राचार्य ने विवेकानंद के जीवन की अनेक उपलब्धियों से बच्चों को अवगत कराया। मंच संचालन करते हुए शिक्षक अरुण कुमार पांडेय ने विवेकानंद जी के द्वारा कथित कथन- उठो, जागो, और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए” का उद्देश्य बच्चों को बतलाया और कहा कि आज युवा दिवस पर हम सभी युवा ये संकल्प लें कि अपने राष्ट्र के प्रति हम सभी सजग रहेंगे ।
इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक प्रभात रंजन, राकेश रंजन तिवारी, रवि प्रकाश तिवारी, सुशील दुबे, अजीत कुमार,बसंत कुमार, शिक्षिका शकुंतला पाल और रुक्मणि सहित सैकड़ों विद्यार्थी और विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।