उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन परीक्षा में 1609 परीक्षार्थी हुए शामिल
खूंटी:झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर आलोक में जिले के तीन ;एसएस़ 2 उच्च विद्यालय, आदर्श उच्च विद्यालय, एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कर्रा में नामांकन हेतु चयन परीक्षा सभी तीन परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त संपन्न हुआ। सभी केंदों पर विभिन्न कक्षओं में नामांकन के लिए कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के निमित विद्यालयवार केंद्राधीक्षक, जिला स्तरीय अनुश्रवण पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे। छात्र-छा़त्राओं की सुविधा के लिए जिस विद्यालय में विद्यार्थी नामांकन लेना चाहते थे, उसी विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। उक्त परीक्षा केंद्रों पर 1912 परीक्षार्थियों में 1609 परीक्षार्थी नामांकन हेतु चयन परीक्षा सम्मलित हुए।
एसएस़ 2 उच्च विद्यालय, खंूटी में कक्षा 9 में नामांकन के लिए 256 तथा कक्षा 11 में नामांकन हेतु 823 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया था। वहीं आदर्श उच्च विद्यालय में कक्षा केजी में नामांकन हेतु 48, वर्ग 1 में एडमिशन हेतु 41, वर्ग 6 में नामांकन के लिए 175, वर्ग 9 में एडमिशन हेतु 175 और कक्षा 11 में नामांकन के लिए 45 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया था। वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कर्रा में कक्षा 6 में नामांकन हेतु 442 छात्राओं ने आवेदन दिया था। उक्त 1930 आवेदनों में 18 विविध कारणों से रिजेक्ट कर दिये गये थे। 1912 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था। इनमें से 303 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित नहीं हुए।

