बेतिया में थाने के नजदीक के बैंक ऑफ बड़ौदा से लूट लिए 15 लाख
गणादेश रिपोर्टर
बेतिया: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शनिवार को पश्चिम चंपारण के लौरिया के हनुमान चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर 15 लाख रुपए लूट लिए। जानकारी के अनुसार इस घटना को आधा दर्जन अपराधियों ने अंजाम दिया है। सभी अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वे नरकटियागंज की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। आस-पास के थानों को भी अलर्ट किया गया है। अपराधियों ने दिन के पौने बारह बजे बैंक में ग्राहक बन प्रवेश किया। सभी ने चेहरे को ढ़का हुआ था। बैंक में घुसते ही पिस्टल के बल पर बैंक स्टाफ और ग्राहकों को कब्जे में ले लिया। उस समय पांच स्टाफ और करीब दर्जनभर ग्राहक बैंक में थे। बदमाशों ने काउंटर पर मौजूद कैशियर अभिषेक कुमार गुप्ता से 5.50 लाख रुपये ले लिया। मैनेजर रंजन कुमार पाठक को कब्जे में लेकर उनसे जबरन सेफ खुलवाया और सेफ में रखें 9.50 लाख रुपये निकाल लिए। बेतिया एसपी ने कहा है कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा।

