13 साल की बच्ची ने शुरू किया व्यवसाय, पांच सालों में कंपनी करोड़ों रुपये की हो गई
दिल्ली : सरकारी नौकरी के नहीं मिलने से वर्तमान समय में बड़ी संख्या में युवा निजी व्यवसाय की और रुख कर रहे हैं. इनमें से कई अपने-अपने हिसाब से बिजनेस शुरू भी करते हैं, लेकिन हर किसी को कामयाबी नहीं मिलती. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. कई बार सही बिजनेस का चुनाव भी आपकी सफलता तय करता है. ऐसा ही सही चुनाव 5 साल पहले 13 साल की एक लड़की ने किया था. कुछ बड़ा हासिल करने की सोच लिए इस छोटी सी उम्र की बच्ची ने साबुन बनाने का बिजनेस शुरू किया. आज 5 साल बाद जब वह 18 साल की हो चुकी है तो उसकी कंपनी करोड़ों रुपये की हो चुकी है. हाल ही में इस लड़की ने अपनी कमाई से बीएमडब्ल्यू कार भी खरीदी है.

