13 आईएएस का तबादला,लोकेश मिश्रा बने खूंटी के डीसी,शशिरंजन गए पलामू
रांची: झारखंड सरकार ने 13 जिले के डीसी का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया है। शशिरंजन को पलामू का उपायुक्त बनाया गया है। वहीं लोकेश मिश्रा को खूंटी का डीसी बनाया गया है। इसके अलावा रवि शंकर शुक्ला सरायकेला के डीसी, मृत्युंजय कुमार वर्णवाल पाकुड़, अजय कुमार सिंह सिमडेगा, हिमांशु मोहन लातेहार,वरुण रंजन धनबाद, ए डोडे दुमका,मंजूनाथ भजन्नी पूर्वी सिंहभूम, कर्ण सत्यार्थी गुमला,मेधा भारद्वाज कोडरमा,चंदन कुमार रामगढ़,विशाल सागर देवघर का डीसी बनाया गया है। कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है।

