समस्तीपुर में दिनदहाड़े 11.42 लाख और सीतामढ़ी में दो लाख रुपए की लूट
समस्तीपुरः बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। गुरुवार को समस्तीपुर के दमदमा गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने बंदुक की नोक पर दिनदहाड़े सीएसपी कर्मी से 11.42 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। सीएसपी कर्मी विपत पंडित ने बताया कि विद्यापतिनगर एसबीआई शाखा से 11.42 लाख रुपए की निकासी कर सिमरी स्थित सीएसपी ब्रांच जा रहा था। तभी दमदमा गांव हनुमान मंदिर के समीप विद्यापतिनगर की ओर से आ रहे बाइक सवार तीन अपराधियों ने चलती गाड़ी पर से ही उसके गर्दन पर जोरदार धक्का दिया। जिससे उसकी बाइक असंतुलित हो गई और वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद पिस्टल का भय दिखाकर बदमाशों ने रुपए से भरा बैग लेकर गढ़सिसई की ओर फरार हो गए। पुलिस इस मामले को लेकर छापामारी अभियान चला रही है। इधर सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र के परवाहा -लालबंदी पथ पर बाया और मलियाबाड़ी के बीच पैक्स गोदाम के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े शिवहर के मरुआही गांव निवासी जीविका के कर्मी सचिन कुमार से दो लाख रुपये लूट लिए। सचिन सोनबरसा में जीविका समूहों से राशि कलेक्शन करता है। वह कलेक्शन की राशि लेकर लौट रहा था। बाया और मलियाबाड़ी के बीच पैक्स गोदाम के पास बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोका। हथियार के बल पर रुपये से भरा बैग छीनकर वापस नरगां की ओर भाग निकले।

