दोस्त को बचाने के चक्कर में एक साथ नदी में डूबे 10 युवक, चार की मौत

अनूप कुमार सिंह
नवगछिया से एक बड़ी खबर सामने आई है।जहां सावन की पहली सोमवारी पर गंगा नदी में बड़ा हादसा हो गया। गंगा स्नान करने गए 10 युवक गंगा नदी में नहाने के दौरान चार दोस्तों की एक साथ डूबने से मौत हो गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, मामला नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर जहाज घाट का है। गौरतलब हो कि गंगा नदी में डूबने से चारों दोस्तों की मौत हो गई।चारों युवक नवगछिया पुलिस जिला के नया टोला के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि 10 दोस्तों की टोली सावन के पहली सोमवारी को मड़वा के बाबा ब्रजलेश्वरनाथ महादेव मंदिर जाने के लिए घर से निकले थे। रविवार रात करीब 1 बजे सभी नारायणपुर के मथुरापुर जहाज घाट से जल लेने लिए नदी में उतरे।तभी एक युवक गंगा नदी की गहराइयों में डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए दूसरा दोस्त नदी में उतरा।और उसको बचाने के लिए तीसरा और यह क्रम चलता रहा।सभी को डूबता देख स्थानीय लोगों में छह दोस्तों को तो किसी तरह से बचा लिया। लेकिन चार दोस्त गंगा नदी में डूब गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से सभी चार युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया। युवकों की पहचान नवगछिया के नयाटोला निवासी 18 वर्षीय शिवम कुमार, 16 वर्षीय सोनू कुमार , 18 वर्ष आलोक कुमार व 17 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी दस युवक सावन की पहली सोमवारी को लेकर गंगा घाट से जल लेकर बिहपुर स्थित ब्रजलेश्वर धाम जाने वाले थे। लेकिन उससे पहले गंगा स्नान के दौरान सभी युवक गंगा में लगे बैरिकेडिंग को क्रॉस करके स्नान करने गए। तभी सभी युवक बहने लगे। स्थानीय लोगों ने जैसे ही देखा 6 युवकों को सकुशल खींचकर बाहर निकाल लिया। घटना के बाद गंगा घाट पर चीख पुकार मच गई।
मृतक के परिजन कुणाल कुमार ने बताया कि मेरे भाई का फोन आया कि आलोक डूब गया है।जिसके बाद हम नारायणपुर पहुंचे। वहां देखे की गोताखोर शव को बाहर निकाल रहा था। सबसे पहले आलोक के शव को बाहर निकाला गया। उसके बाद फिर दो लड़कों को निकाला गया। फिर वहां से स्थानीय अस्पताल गए।लेकिन वहां कोई सुविधा नहीं था। जैसे की मुझे पता चला की एक को बचाने में हीं सभी डूबे है।
मृतक के परिजन मुकेश कुमार ने कहा कि नारायणपुर गए तो पता चला की नया टोला का चार युवक डूब गया है। अभी लाश को अस्पताल लाए है। सोनू कुमार , शिवम कुमार, आलोक कुमार, संजीव कुमार शामिल है। ये सब जल चढ़ाने के लिए गए थे मड़वा और नारायणपुर में यह घटना हुई है।स्नान करने के दौरान। चार युवक डूबा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *