ताबड़तोड़ फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी से लूट लिए 10 लाख रूपए
अरवल । बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधियों ने अरवल में ताबड़तोड़ फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी से 10 लाख रुपए लूट लिए। जानकारी के अनुसार प्रसादी इंग्लिश बाजार के स्वर्ण व्यवसायी से मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया। दहशत फैलान के लिए बदमाशों ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग भी की है। व्यवसायी दीपक कुमार सोनी ने बताया कि शनिवार की रात्रि दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। दुकान से आधे किमी पर ही उनका घर है। व्यवसायी का कहना है कि जैसे ही वे घर के लिए निकल रहे थे तभी बाइक पर सवार होकर चार लुटेरे वहां पहुंच गए। व्यावसायी ने बताया कि मेरी पीठ पर टंगे बैग को वो छीनने लगा। मेरे विरोध करने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी। इस बीच एक और बाइक पर सवार दो लुटेरे पहुंचे और बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में आभूषण बिक्री और आर्डर के दो लाख नकद और आठ लाख के सोने के आभूषण थे। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है।

