अररिया में दिनदहाड़े बैंक से सोना समेत सवा करोड़ की लूट

राहुल कुमार ठाकुर
अररिया: जिला मुख्यालय के रिहायशी इलाके बस स्टैंड के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पांच से छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलते हुए 37 लाख रुपये ही नहीं बल्कि नगद समेत स्वर्णाभूषण समेत सवा करोड़ रुपये की राशि लूट ली है।मैनेजर अखिलेश कुमार ने बैंक की स्थिति सामान्य होने पर चेस्ट रूम और कैश काउंटर का मिलान करने के दौरान ये बातें कही। अपराधियों ने बैंक खुलते ही बैंक के अंदर प्रवेश कर मैनेजर,कर्मचारी समेत मौके पर मौजूद ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया और मोबाइल छीन कर सबको बाथरूम में बंद कर दिया। घटना करीबन 10 बजे की बताई जाती है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार समेत नगर थाना पुलिस बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। बदमाशों ने बैंक के अंदर प्रवेश करते ही बैंक के शटर को बाहर से बंद कर दिया और मैनेजर, कर्मचारी सहित ग्राहको से हथियार का भय दिखाते हुए मोबाइल छीन लिए।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सुबह 9 बजे के करीब बैंक में साफ सफाई के लिए दो की संख्या में सफाई कर्मी कुंदन कुमार और मिथिलेश कुमार पहुंचे थे।उसी दौरान सफाई कर्मियों के बैंक के अंदर प्रवेश करने पर चार से पांच की संख्या में मौजूद बदमाशों ने हथियार दिखाते हुए दोनों को अपने कब्जे में ले लिया और फिर जब थोड़ी देर में बैंक के मैनेजर अखिलेश कुमार पहुँचे तो हथियार दिखाकर कब्जे में लेते हुए बाथरूम में बंद कर दिया। उस समय बैंक में चार से पांच की संख्या में ग्राहक भी मौजूद थे।सब को बदमाशों ने अपने कब्जे में ले लिया। ग्राहकों को भी बाथरूम में बंद कर बाहर से शटर गिरा दिया गया और लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाश अपने साथ ताला भी लेकर आए थे और शटर गिराने के बाद अंदर से ताला लगा दिया बैंक के कैशियर सीतेश रंजन को कब्जे में लेते हुए उनसे चेस्ट रूम का चाभी लेकर चेस्ट में रखे 37.5 लाख रुपए नगद समेत चेस्ट में रखे स्वर्णाभूषण लूट लिए बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर को भी अपने साथ खोलकर लेकर चलते बने।
मौके पर मौजूद बैंक के खाता धारक मो. अफसार अली ने बताया कि करीबन 9:45 बजे बैंक खुलने पर वह लोग बैंक के अंदर प्रवेश किये।वह बैंक में पैसा निकासी के लिए पहुंचा था। इसी बीच पांच से छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने हॉल में प्रवेश कर बैंक के शटर को सबसे पहले गिरा दिया। उसके बाद मौके पर मौजूद बैंक मैनेजर,कर्मचारी समेत चार से पांच की संख्या में ग्राहकों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और सबोंसे मोबाइल छीन बाथरूम में बंद कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अशोक कुमार सिंह ने बैंक के मैनेजर समेत कर्मचारियों और ग्राहकों से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की और बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एसडीपीओ समेत पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि घटना की हरेक बिंदुओं से जांच की जा रही है और जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *