महिलाएं कल और आज-डॉक्टर प्रेम कुमार

बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति व भाजपा के वरीय नेता डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा आज विश्व की आधी आबादी महिलाओं की दशा और दिशा तय करने का दिन है। दुनिया के लगभग सभी देशों में लैंगिक समानता की बात होती है।अमेरिका यूरोपीय देशों ने भले प्रगति कर लिया है,मगर उन देशों में भी लैंगिक समानता का विचार एक सपना ही बना हुआ है।वैश्विक आर्थिक सुधारों के बावजूद लगभग 60% महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर हैं।जिनकी स्थिति जल्द सुधरने वाली नहीं है। भारत की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, शिक्षा में सुधार के लिए, लिंगानुपात में समानता के लिए, माननीय पीएम मोदी जी की सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले से महिलाओं के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लाया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ। उज्ज्वला योजना,शौचालय की व्यवस्था, राशन कार्ड की व्यवस्था,महिला जनधन खाता,महिलाओं के लिए उद्योग में विशेष रियायत आदि-आदि। वहीं दूसरी ओर बिहार की एनडीए सरकार ने भी आधी आबादी महिलाओं के लिए देश में अग्रणी कदम उठाए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, नगर निकाय के चुनाव में 50% महिला आरक्षण,शिक्षक बहाली में 50प्रतिशत  महिलाओं के लिए सीट, सिपाही बहाली में बिहार की अन्य नौकरियों में 35% महिलाएं, उच्च शिक्षा यथा पीजी,पीएचडी एवं तकनीकी शिक्षा यथा मेडिकल,इंजीनियरिंग में महिला 35% आरक्षण,स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में महिलाओं का 35% कोटा,थानों, प्रखंड एवं अंचल में 35% महिला अधिकारी की पोस्टिंग। वहीं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से कन्याओं का उत्थान तो केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तक महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार कल से आज बेहतर हुआ है। कल की महिलाएं आज चूल्हा-चौका-धुआं-घूंघट को पीछे छोड़ अंतरिक्ष में जा रही है। सेना में अधिकारी बन रही है। व्यवसायिक से लेकर फाइटर जेट उड़ा रही है। वैज्ञानिक, डॉक्टर, इंजीनियर के साथ-साथ देश चला रही ।आशा,नर्सों,आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका,सहायिका,जीविका दीदी से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना।फिर भी बहुत कुछ महिलाओं के लिए करना अभी बाकी है,जिसे हमारी सरकार जरूर पूरा करेगी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समस्त विश्व की आधी आबादी नारी के लिए- *जीवन में असली उड़ान अभी बाकी है,हमारे इरादों का* *इम्तिहान अभी बाकी है*।*अभी तो नापी है बस मुट्ठी भर जमीन,अभी तो सारा* *आसमान बाकी है*।।

बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति व भाजपा के वरीय नेता डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और अपने देश के काबिल इंजीनियर की हुनर के कारण आज देश ने रेल सुरक्षा क्षेत्र में स्वदेशी रक्षा कवच ईजाद कर रेल सुरक्षा को सुदृढ़ किया। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,देश के रेल मंत्री को बधाई।अब एक ही पटरी पर आ रही ट्रेनों का आपस में टक्कर नहीं होगा। ओवर स्पीडिंग को रोकने के लिए रक्षा कवच स्वतःब्रेक लगाएगा। समपार फाटक के पास पहुंचते-पहुंचते समय स्वतःसिटी बजने लग जाएगा। सिग्नल खतरे की स्थिति में गाड़ी को पार करने से रोकेगा सुरक्षा कवच।आपात स्थिति आने पर s.o.s. संदेश देगा और नेटवर्क मॉनिटर प्रणाली से ट्रेन परिचालन की केंद्रीकृत जीवन निगरानी हो सकेगी। इस तरह से अब हमारी ट्रेन कवच द्वारा मिलने वाली उपरोक्त सुविधाओं से लैस होने के कारण मानव जीवन को हादसे से खतरा नहीं होगा। जान-माल की हानि नहीं होगी। लोग सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। स्वदेशी रक्षा कवच आत्मनिर्भर भारत की एक बानगी है। यह यूरोपीय तकनीक से सस्ती प्रणाली है और हादसे रोकने में मददगार भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *