छात्रों का दिक्षांस समारोह मनाया गया

रामगढ़- – को माँ बनजारी प्राइवेट आईटीआई घुटुवा बरकाकाना में सत्र 2020-22 के छात्रों का दीक्षांत समारोह के साथ साथ विश्व कर्मा पूजा भी मनाया गया। कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार अग्रवाल ने कहा की आज वर्तमान में वैश्विक पर्तिस्पर्धा इतना बढ़ गया है की किसी भी राष्ट्र को इस पर्तिस्पर्धा की समस्या करने के लिए तकनिकी रूप से उन्नत होना अति आवश्यक है। भारत जैसे विशाल देश में जिसकी जनसंख्या विश्व में दूसरे स्थान पर है, ऐसे में रोजगार की उपलब्धता बहुत बड़ी चुनौती है, ऐसी चुनौती का सामना करने के लिए हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का कुशल भारत के साथ- साथ कौशल भारत की अवधारणा को पूरा राष्ट्र में आईटीआई जैसे कौशल आधारित शिक्षा की महत्ता को सामान्य जान तक पहुंचाने के उद्देश्य से पुरे राष्ट्र में आज आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों का दीक्षांत समारोह मनाया गया है। आज हमारे देश के बच्चे आईटीआई कोर्स के द्वारा न केवल देश में बल्कि विदेश में भी हमारे देश के बच्चे अपने दक्ष कौशल का प्रदर्शन करते हुए रोज़गार प्राप्त कर रहे है।
इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि केंद्रीय उत्खनन प्रशिक्षण संस्थान बरकाकाना के प्रिंसिपल श्री आर के सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा की यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है की मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बना। माँ बनजारी आईटीआई का इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सुवय्वस्तिथ मशीनो एवं उपकरणों को देखकर अतिप्रशांता हुई है। उन्होंने बच्चो से कहा की अब आप एक नए पारी की शुरुआत कर रहे है, जिस तरह से आपने माँ बनजारी आईटीआई कॉलेज में तकनीकी शिक्षा ग्रहण किया है, आप आगे भी सफल होंगे ऐसे मेरी कामना है। इस अवसर पर विशीष्ट अतिथि प्रो० कौलेश्वर तिवारी (जे० एम० कॉलेज) ने कहा की तकनीकी शिक्षा के द्वारा ही देश में रोज़गार सृजन हो सकता है और देश उन्नति के राह पर आगे बढ़ेगा। महात्मा गाँधी उच्च विद्यालय के उपप्राचार्य कैलाश राम ने अपने सम्बोधन में कहे की आईटीआई का कोर्स गागर में सागर है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के निदेशक जीतेन्द्र कुमार मंडल, शिक्षक इक़बाल अंसारी, ऋषव, ओमप्रकाश कुमार के साथ कमलेश कुमार, अशोक राणा इत्यादि लोग उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *