जिला परिषद सदस्य उमेश मेहता नपे, लगा खरीद-फरोख्त का आरोप, डीसी ने तरेरी आंखें, दिए जांच के आदेश
हजारीबाग। ईचाक के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य उमेश मेहता पर जांच की आंच आ गई है। उन पर खरीद -फरोख्त का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने जांच के आदेश दिए हैं। इस खरीद-फरोख्त की सूचना जिला परिषद के सदस्यों ने डीसी को दी थी। जिसके बाद डीसी ने तत्काल एक्शन लेते हुए जांच का आदेश दे दिया। बताते चलें कि 18 जून को जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव होना है। बताते चलें कि उमेश मेहता पर सदस्यों को अपने पक्ष में प्रलोभन देने का आरोप लगा है। सदस्यों ने आवेदन के साथ इसकी वीडियो क्लीपिंग भी डीसी को सौंपी है। सदस्यों ने डीसी से निष्पक्ष चुनाव कराने की भी मांग की है।