गिरिडीह में सड़क हादसा, युवक की मौत
गिरिडीहः गिरिडीह के बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग स्थित छोटकीखरगडीहा के समीप अज्ञात ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।की पहचान नहीं हो पा रही थी।लोगों ने मोटरसाइकिल का नंबर देखकर पहचान किया। मामले की जानकारी के बाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार एएसआई विजय कुमार यादव अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी सहित सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया।

