आपका खून किसी और के लिए जिंदगी है,रक्त दान जरुर करें : अजय नाथ शाहद
रांची: स्व अमिताभ चौधरी जी के जयंती पर आज जेएससीए स्टेडियम परिसर में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष *अजय नाथ शाहदेव ने ब्लड डोनेट कर कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ब्लड लैब में नहीं बनता है इसके लिए हम सभी को ही मानवहित में आगे बढ़कर रक्तदान करना होगा। प्रत्येक जिम्मेदार और स्वस्थ नागरिक का फर्ज है कि वे रक्त दान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।आपका खून किसी और के लिए जिंदगी है।
कैंप में जेएससीए सदस्यगण,स्टाफ और विभिन्न संस्थानों के छात्रों को मिलाकर सौ यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रह हुआ। स्वयंसेवी संस्था जीनीया और रिम्स ब्लड बैंक के सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।श्री शाहदेव ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार जताया।

