मृतक कन्हैया की पत्नी यशोदा ने कहा- आरोपी को फांसी की सजा दो,आज उसने हमें मारा है कल दूसरों को मारेगा
जयपुर : भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा का स्टेट्स मोबाईल में लगाने पर टेलर कन्हैया लाल साहू को अपनी जान गवानी पड़ी.उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद उदयपुर में तनाव का माहौल है. मृतक कन्हैया की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
कन्हैया की पत्नी यशोदा ने कहा आरोपी को फांसी की सजा दो,आज उसने हमें मारा है कल दूसरों को मारेगा. वे सरकार से भी खासी नाराज दिखीं. उन्होंने कहा कि सरकार से क्या उम्मीद करें, अब वो क्या करेगी मेरे पति तो चले गए. उनका कहना है कि हमारे लिए न्याय करवाओ, मोदी से बात कराओ, अशोक गहलोत से बात कराओ, मेरे बच्चों को नौकरी दिलाओ. वह गुस्से में बोलीं कि 31 लाख में क्या पूरी जिंदगी निकल जाएगी. मेरी पुलिस से यही शिकायत है कि इंसाफ दिलाओ, मेरे पति के साथ जैसा किया गया, उन लोगों के साथ भी ऐसा ही करो.
यशोदा का कहा, “उनके पति ने बताया था कि उनको धमकी देने के लिए एक औरत और एक आदमी दुकान पर आए थे और वो मुस्लिम लिबास में थे. क्या पता वहीं लोग होंगे. शायद वहीं हो सकते हैं.”उनका कहना है कि हालांकि उनके पति दुकान की बात उन्हें कम बताते थे. उन्होंने आगे कहा कि एक बार एक जेंट्स आया था उनकी दुकान पर वह भी मार दूंगा, काट दूंगा की धमकी उनके पति को दे गया. कन्हैया की पत्नी यशोदा ने बताया कि पति को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.