चिंताजनकः राजद सुप्रीमो के बॉडी में नहीं हो रहा कोई मूवमेंट, शरीर में तीन जगहों पर फ्रैक्चर
पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के शरीर में कोई मूवमेंट नहीं हो रहा है। तीन जगहों पर फ्रैक्चर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का शरीर लॉक हो गया है। बॉडी में मूवमेंट नहीं हो पा रहा है। इसके बाद पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने समर्थकों से अपील की है कि चिंता नहीं करें आरजेडी अध्यक्ष के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें। लोग परेशान ना हों। चिंता की कोई बात नहीं है। राजद अध्यक्ष पहले से ठीक हैं। आप सभी दुआ कीजिए कि वे जल्द आपके बीच हों। तेजस्वी ने कहा कि एम्स में पहले भी लालू प्रसाद का लंबे समय तक इलाज हो चुका है। यहां के डाक्टर राजद सुप्रीमो के बीमारियों की हिस्ट्री जानते हैं। राबड़ी आवास में सीढ़ी से गिरने के बाद लालू यादव की शरीर में तीन जगह फैक्चर हुआ है। जिसके बाद उनकी शरीर लॉक हो चुका है। बॉडी में मूवमेंट नहीं है। एम्स में पूरा चेकअप होगा। उसके बाद डॉक्टरों की टीम तय करेगी कि आगे कैसे इलाज करना है। एक बार आरजेडी अध्यक्ष की तबीयत बेहतर हो जाए उन्हें सिंगापुर ले जाने के लिए डाक्टरों से बात की जाएगी। उनके किडनी ट्रांसप्लांट की बात भी चल रही है। उनका क्रेटनिन चार से छह तक पहुंच गया था। चेस्ट में भी दिक्कत हो गई थी।

