बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर कार्यशाला का आयोजन
खूंटी:झारखण्ड महिला उत्थान एवं कैलाश सत्यार्थी चाइल्ड फाउंडेशन के सहयोग से आदर्श बालिका विद्यालय में जिला स्तरीय एक दिवसीय बाल विवाह मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोरंजन कुमार ने किया।
मौके पर डालसा सचिव के द्वारा पोस्को एव बाल विवाह अधिनियमों की विस्तृत जानकारी दिया गया।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती गलडिश बाड़ा ने कहा कि बाल विवाह सम्पूर्ण समाज के लिये एक अभिशाप है। हम सभी को एक जुट होकर पूरे जिला को बाल विवाह मुक्त जिला बनाना है। उन्होंने बच्चियों से कहा कि सबसे पहले उन्हें अपने जीवन में एक बड़े लक्ष्य तय करने की जरूरत है । जिससे वे अछे भविष्य का निर्माण करने पाए।
इस दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि बाल विवाह समाज एवं बच्चों के विकास के लिए एक अभिशाप है ,जिसे हम सभी मिलकर जड़ से समाप्त करना होगा। उन्होंने सरकार के द्वारा बच्चियों के लिये संचालित योजनाओं के सम्बंध में विस्तार से प्रकाश डाला।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती बिन्दू देवी ने कहा कि यदि किसी भी गाँव में किसी भी बच्ची की शादी कम उम्र में की जा रही हो तो आप बिना डरे अपने गाँव कि आगनवाडी सेविका, थाना, ब्लाक के पदाधिकारी को एवं टोल फ्री नम्बर पर शिकायत कर सकती है। जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में झारखण्ड महिला उत्थान के जिला समन्वयक दिनेश कुमार , खूँटी प्रखण्ड के प्रमुख छोटे राय मुंडा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ कविता कुमारी ,संस्थाकर्मी उपस्थित हुए ।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान झारखण्ड महिला उत्थान संस्था के माध्यम से जिले के 5 प्रखण्डों खूँटी कर्रा,तोरपा , मुरहू और अडकी में संस्था के कार्यकर्ताओं बिमला तिर्की। गुनजंन टोपनों,सरस्वती देवी, महादेव टूटी और अंजना बेसरा के द्वारा कुल गाँव – 16 में ग्रामीणों एवं स्कूल के बच्चों ने कैडल मार्च , एवं बाल विवाह न करने के नारे लगाए एवं शपथ लिया ।

