अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने नए एसपी का किया स्वागत
रजरप्पा : अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के रामगढ़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमेश दांगी ने शनिवार को जिले के नए पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय से उनके कार्यालय कक्ष पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात की और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। नए एसपी ने आभार जताया और कहा कि समाज में युवाओं का अहम योगदान है। आप सभी युवाओं से हमें भी सहयोग की अपेक्षा है। इस दौरान रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही रामगढ़ जिले में कानून व्यवस्था को कायम रखेंगे। इसके लिए आमलोगों का सहयोग जरूरी है। वहीं कुशवाहा महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश दांगी ने नए एसपी से बेहतर कानून व्यवस्था और अच्छे वातावरण की अपेक्षा जताते हुए कहा कि हम सभी रामगढ़ वासियों को आपसे बहुत ही उम्मीद है। हम सभी आशा करते हैं कि आपके नेतृत्व में पूरे रामगढ़ जिले की जनता सुख-शांति से रहे।

