कुल्ही में एकवाफ्रेश वाटर सप्लाई प्लान खुलने से लोगों को शुद्ध जल मिलेगा:ब्रह्मदेव
दुलमी: दुलमी प्रखंड के ग्राम पंचायत कुल्ही चौक में शिवम आर० ओ० एकवाफ्रेश वाटर सप्लाई का उदघाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व विशिष्ट अतिथि दुलमी उप प्रमुख रिझु महतो पंसस रामकिशुन भोगता अधिवक्ता मिथलेश महतो,प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज कुमार के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व अतिथियों का फूल माला के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि कुल्ली में वाटर सफलाई पलांट खुलने से लोगो को शुद्ध जल मिलेगा ।गर्मी के दिनों में वाटर प्लांट खुलने से लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं संचालक सलखु महतो ने कहा कि शिवम आर० ओ० एकवाफ्रेश वाटर सप्लाई द्वारा लोगों को शुद्ध जल उचित दर में उपलब्ध कराया जाएगा। उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से परमेश्वर महतो, मनोहर महतो, देवधारी महतो अनिल तुरी, रवि रतन सहित कई लोग उपस्थित थे।

