कौन होगा अगला खान सचिव, ब्यूरोक्रेसी में जोरों पर है चर्चा

रांचीः झारखंड में आइएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार को ईडी से उन्हें पुछताछ के लिए बुलाया। अब राज्य की ब्यूरोक्रेसी में इस बात की चर्चा जोरों पर हैं कि अगला खान सचिव कौन होगा। अब तक जिस अफसर ने खान विभाग की जिम्मेवारी संभाली है सब पर कुछ न कुछ आरोप लगे हैं। कई अफसरों ने एक्शन लेने भी तैयारी की थी, लेकिन उसे भी दबा दिया गया। पूर्व खान विभाग के सचिव एके सरकार माइनिंग लीज मामले एफआइआर भी दर्ज कराई थी, लेकिन इसमें भी लीपा पोती का काम काम हुआ। पूर्व खान सचिव एसके सत्पथी भी सरकार के आमने-सामने हो गए थे। इस कारण उन्हें भी सरकार ने बदल दिया। पूर्व सचिव श्रीनिवासन पर भी निर्दलीय विधायर सरयू राय में आरोप गढ़ दिया है। सिकनी कोलियरी का मामला भी जोरों से उठा था। ऐसे में झारखंड के ब्यूरोक्रेट्स इस विभाग को दूसरे नजर से भी देख रहे हैं। बहरहाल अब सरकार को तय करना है कि किसे जिम्मावारी दी जाए। अब खास सचिव पूजा सिंघल चौतरफा घिर गई हैं। अब सरकार एक दो दिन के अंदर उन्हें सस्पेंड भी कर सकती हैं। वहीं पूजा सिंघल मुख्य सचिव को 31 मई तक छुट्टी का आवेदन भी दिया है। खास बात यह है कि उद्योग और खान जैसे क्रीम विभाग में काम काज की रफ्तार थम गई है। सूत्रो के अनुसार ऐसी परिस्थिति में राज्य सरकार केंद्र को सूचित कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेगी और चाहेगी कि कोई भी कार्रवाई केंद्र के स्तर से हो। ऐसे भी राज्य स्तर से निलंबन किए जाने के फैसले पर संपुष्टि केंद्र से ही लेनी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *