बिहटा प्रखंड में छठ घाटों का निरीक्षण करते अफसर डीएम ने सभी अफसरों को दिया सख्त निर्देश

पटना।राजधानी पटना समेत पूरे जिले में लोक आस्था के सबसे महान महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में है!रविवार को
पटना डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह के निर्देशानुसार बिहटा एयरफोर्स स्टेशन स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट का भी अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर द्वारा एस.डी.पी.ओ., थानाध्यक्ष, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, वन रेंज अधिकारी, एयरफोर्स के सुरक्षा अधिकारी के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कर उन्हें वर्तमान स्थिति व प्रशासन एवं जिला वन पदाधिकारी द्वारा तेंदुआ पकड़ने के लिए के किये जा रहे प्रयास के बारे में बताया गया।वन विभाग द्वारा पांच कैमरे व दो ट्रैप लगाए गए हैं।वहीं शाम,रात और सुबह गश्त के लिए टीमें गठित की गई हैं। डीएफओ द्वारा स्वयं प्रतिदिन गश्त की जा रही है।इसके अलावा एयरफोर्स स्टेशन के पीटीजेड कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। गौरतलब हो कि जिला
प्रशासन द्वारा स्थिति पर पैनी नजर रखा जा रहा है।साथ ही तेंदुये के पकड़े जाने की स्थिति में सूर्य मंदिर में छठ पूजा की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद बिहटा के सफाई कर्मचारियों द्वारा वन रक्षक, स्थानीय पुलिस व वायु सेना के निगरानी में परिसर के अंदर स्थित तालाब की सफाई भी करवाने का फैसला लिया गया।विदित हो कि
सूर्य मंदिर तालाब के पास तेंदुआ अक्सर देखा जा रहा है। हालांकि एयरफोर्स कैंपस के बाहर अभी तक तेंदुआ नहीं देखा गया है।सुरक्षा के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए कैंपस में स्थित तीन स्कूलों को बंद कर दिया गया है। एयरफोर्स स्टेशन के बाहर स्थित गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। वन, प्रशासन और पुलिस की टीम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को सजग रहकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *