जब भाजपा ने टहलाया तो कांग्रेस में चले गए पूर्व सांसद रामटहल चौधरी
रांची: भाजपा ने जब टहलाया तो पूर्व सांसद राम टहल चौधरी कांग्रेस के घर चले गए और पार्टी का दामन थाम लिया।
गुरुवार को दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में रामटहल चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। पार्टी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम भी मौजूद रहे। पूर्व सांसद चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की मीटिंग से प्रभावित होकर मैंने कांग्रेस ज्वाइन की। रामटहल चौधरी ने साल 2019 में भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 2019 में रांची से निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें 2.5% से भी कम वोट मिले थे। रामटहल चौधरी पहले बिहार विधानसभा के सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं।
झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि रामटहल चौधरी झारखंड में बड़ा नाम हैं। इन्होंने बड़े आंदोलनों में हिस्सा लिया है और जनता की बात उठाई है। यही वजह है कि इन्होंने राजनीति में एक लंबा वक्त बिताया है। मैं रामटहल चौधरी जी को कांग्रेस में शामिल होने की बधाई देता हूं।

