वाटरफॉल,सभी डेम और पर्यटक स्थलों पर डेंजर एरिया को मार्किंग करने का निर्देश

रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार ने जिला पर्यटन अधिकारी, रांची को निर्देश देते हुए कहा कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नव वर्ष के अवसर पर रांची जिला के मुख्य वाटरफॉल एवं विभिन्न डैमों तथा पर्यटक स्थलों पर पिकनिक मनाने हेतु अगले एक सप्ताह तक अत्यधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने की संभावना है। जिसको लेकर इन सभी वाटरफॉल के डेंजर एरिया को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मार्किंग करना और झंडे लगवाना आवश्यक है। सभी वाटरफॉल के डेंजर एरिया को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मार्किंग करना और झंडे लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी अनहोनी घटना से बचा जा सके।
साथ ही उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत वाटरफॉल और संबंधित एरिया में डैम वगैरह में गस्ती बढ़ाये और सतत् एवं कड़ी निगरानी रखे, ताकि कोई भी अनहोनी घटना से बचा जा सके।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी / सभी अंचल अधिकारी / सभी थाना प्रभारी,पर्यटन मित्र, सदर अनुमंडल, रांची को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत वाटरफॉल एवं पर्यटन स्थलों पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सतत् एवं कड़ी निगरानी रखना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *