झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान,23को आएंगे नतीजे,आज से अचार संहिता लागू

रांची:झारखण्ड में विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर चुनाव तारीखों की घोषणा कर दिया है। झारखंड में 2 चरण में होगा चुनाव।
पहला चरण -13 नवंबर
दूसरा चरण – 20 नवंबर
वोट की गिनती :- 23 नवंबर
कुल -81 विधानसभा ,
बहुमत के लिए 42 सीट
टोटल – 2 .60 करोड़ वोटर
पुरुष – 1.31 करोड़ मददाता
महिला – 1.29 करोड़ मददाता
कुल 29,562 बूथ पर पड़ेंगे वोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *