खूंटी में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान,मतदान स्थल पर मतदाताओं की लंबी कतार
खूंटी: खूंटी लोकसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदान स्थल पर मतदाताओं की लंबी कतार देखा जा रहा है। शहरी क्षेत्रों के कई बूथों पर लंबी कतार देखी गई। इसमें खास कर युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। खूंटी शहर के एसएस हाई स्कूल,आरसी बालक स्कूल,सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस,हरिजन स्कूल में मतदाताओं में उत्साह देखा गया। मतदाताओं से बात करने पर अधिकांश मतदाता बदलाव के मूड में दिखे। वहीं कई मतदाता बरकरार रखने की बात कही।
मतदाता स्थल पर आदिवासी और ईसाई युवा वोटरों ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बदलाव की बात कही। युवाओं ने कहा कि पढ़ लिख कर युवाओं को फौज खड़ा है और नौकरी का पता ही नहीं है। तमाम सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में दिया जा रहा है। हमें ऐसी सरकार चाहिए जो युवाओं को रोजगार दे। साथ ही बढ़ती महंगाई पर कंट्रोल कर सके।
वहीं मतदान करने आए कुछ मतदाताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश में विकास की गंगा बहाने का काम किया है। भारत का सम्मान आज विश्व में बेहतर हुआ है। पीएम मोदी के नेतृत्व में आज सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है।