प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक पंजाब रवाना
पटना।राष्ट्रीय युवा एकता सद्भावना शिविर में भाग लेने हेतू प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवको को पंजाव के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि भिन्नता में एकता भारत की पहचान है। गंगा यमुनी संस्कृति हमारी शान है। भारत में हर चार किलोमीटर पर पानी व वाणी बदल जाता है।यहाँ हजारों भाषा बोला जाता है । हिन्दू , मुश्लिम,सिख , ईसाई, जैन , पारसी ,वौद्ध, वहाई सभी लोग एक साथ आपसी सद्भाव एवं प्रेम शांति भाईचारे के साथ रहते हैं। उन्होंने जातिवादी व धर्मिक उन्माद फैलाने बाले तत्वों को आतंकी से भी खतरनाक बताया । देश तोड़ने बाले तत्वों से सतर्क रहने की जरूरत है । वही टीम लीडर दिव्या रंजन ने बताया कि शिविर में देश भर से पाँच सौ से अधिक युवा भाग ले रहे। वे एक दूसरे के रहन सहन , खान पान , संस्कृति सभ्यता से अवगत होंगे। वही बिहार के महत्वपूर्ण छठपूजा, जट जट्टीन, कजरी, झिंझरी का प्रदेशन करेगे । साथ ही स्वर्ण मंदिर, बाघा बॉर्डर , करतार पुर साहव का दर्शन करेगे । यह शिविर राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक पद्मश्री के जन्मदिन के अवसर पर लगाया जा रहा । शिविर में योगासन, श्रमदान, पदयात्रा, संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । जत्था में दिव्यानि कुमारी, हंसिका कुमारी, अंशु किमरी, मुस्कान कुमारी, रुखसार प्रवीण, नाव्या कुमारी,अफसाना परवीन शामिल है । शुभकामना व्यक्त करने बालो में राजदेव राय, सुबोध कुमार,रवि प्रकाश,रेयाजुल आलम, नेहा वर्मा, अनुपमा देवी , देवेंद्र चौहान मौजूद रहे ।