नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए की समीक्षा बैठक,मानसून से पहले सभी नगर निकायों में 20 दिनों का स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश

रांची :मानसून से पहले झारखंड के सभी नगर निकायों के छोटे बड़े नाला नालियों की सफाई संपन्न होगी। इसको लेकर सूबे के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे नें विडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित समीक्षा बैठक में सभी नगर आयुक्तों,कार्यपालक पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। बैठक में निकायवार स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं के प्रगति के समीक्षा के बाद विभागीय सचिव नें कहा कि बरसात शुरु होनें से पहले नालों की सफाई हो जानें से शहरों में वाटर लॉगिंग की समस्या बहुत हद तक कम हो जाएगी इसलिए आप इसे समय रहते पूरा कर लें। उन्होंनें यह भी कहा कि अगर इसके लिए आपको अतिरिक्त मैनपावर और मशीन की जरुरत पड़ती है तो उसकी भी व्यवस्था करें पर साफ सफाई से कोई समझौता नही होगी। विडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित नगर विकास विभाग के समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि
मानसून पूर्व सफाई अभियान चलाया जाय ,बरसात से पहले सभी छोटे बड़े नालों की सफाई सुनिश्चित हो। यह कार्य 21 मई 2022 से शुरु कर 10 जून तक संपन्न करें। सभी नगर निकाय व्हाट्सएप नंबर नागरिकों के बीच जारी करें। व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से प्राप्त होगी जलजमाव की शिकायत। रिस्पॉंस टीम बनाकर नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। सफाई से जुड़ी शिकायत के समाधान के लिए स्टैंडबाई टीम भी तैयार रखें। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का भी किया समीक्षा। विभागीय सचिव नें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों का भी समीक्षा किया और कई आवश्यक निर्देश दिया। सैनेटरी लैंडफिल्ड का निर्माण हो। प्लांट के निर्माण में तेजी लाएं। स्वच्छता के लिए जरुरी उपकरणों की खरीद का भी निर्देश दिया गया। प्लांट के लिए भूमि चिन्हितीकरण और चारदिवारी का भी निर्देश जारी किया गया। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के परियोजनाओं के मूल्यांकन का निर्देश।डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में तेजी लानें का निर्देश। जहां परामर्शी नही हैं वहां परामर्शी चयन का भी निर्देश दिया गया।गोड्डा,पाकुड़,खूंटी,चिरकुंडा को 15 अगस्त 2022 तक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट निर्माण कार्य पूरा करनें का निर्देश दिया गया है.

समीक्षा बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव के अलावे राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार,सहायक निदेशक आशीष कुमार के साथ साथ कई नगर निकायों के नगर आयुक्त और कार्य पालक पदाधिकारी मौजूद रहे। इस कॉंफ्रेंसिग में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर रही निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधी और जुडको के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *