मरम्मत नहीं होने से जल मीनार बेकार, ग्रामीण परेशान
चतरा। गर्मी शुरू होते ही चतरा के गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न गांव में पीने के पानी का संकट हो रहा है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ-साथ 14वें वित्त आयोग के द्वारा बनाए गए जल मीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गये हैं। मरम्मत नहीं होने से कई जल मीनार बेकार हो गये हैं। इसके कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या सताने लगी है। ग्रामीणों ने बेकार पड़े जल मीनार की मरम्मत कराने की मांग पंचायत कार्यालय और पेयजल व स्वच्छता विभाग से की है। दुआरी पंचायत के करीब चार, मंझगांवा के गडके गांव के एक और बारियातु के चिरैया गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जनजल योजना के अंतर्गत बनाया गया जल मीनार मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ा हुआ है। 14वें वित्त आयोग से एक जल मीनार के निर्माण में करीब 3,84,000 रुपये खर्च किया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा 4,50,000 रुपये खर्च कर एक जलमीनार बनाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि राशि खर्च करने के बावजूद भी संवेदक द्वारा जल मीनार निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है। यही वजह है कि कुछ ही दिन में जल मीनार मे लगा समरसेबल के साथ-साथ सोलर प्लेट खराब हो जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी जांच उपायुक्त से कराते हुए संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की मांग किया है।