पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव का ग्रामीणों ने किया घेराव,की नारेबाजी
हजारीबाग: झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव का ग्रामीणों ने घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। घेराव के दौरान ग्रामीणों ने कृषि मंत्री और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इधर पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव का कहना है कि वे मेलानी गांव के नरेश महतो, रमेश बेदिया और माइकल तिग्गा से मिलने आये थे. ये हमारे कार्यकर्ता हैं.
विवादित जमीन से मुझे कोई लेना देना नहीं है. पुलिस को सूचना मिलते ही डीएसपी बिरेंद्र कुमार चौधरी, रोहित कुमार, बासल थाना प्रभारी पहुंचे और पूर्व कृषि मंत्री को ग्रामीणों से मुक्त कराया।
मामला रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत के मेलानी गांव का है. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सड़क के बीच में बांस बल्ली डालकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया.
मेलानी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि मेलानी गांव के बगल में पतरातू डैम के किनारे 2 एकड़ 42 डिसमिल जमीन ग्रामीणों की है. पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव और विधायक अंबा प्रसाद के इशारे पर जबरन इस जमीन पर बाउंड्री का कार्य किया जा रहा है.वे इसका विरोध कर रहे हैं. घेराव के दौरान ग्रामीणों ने कृषि मंत्री और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इधर पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव का कहना है कि वे मेलानी गांव के नरेश महतो, रमेश बेदिया और माइकल तिग्गा से मिलने आये थे. ये हमारे कार्यकर्ता हैं.

