खूंटी के मुंडा कुंजला गांव के ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की
खूंटी : जिले के मुंडा कुंजला गांव के ग्रामीणों ने इच्छा मृत्यु की मांग की है. ग्रामीणों ने उपायुक्त शशि रंजन को इसके लिए आवेदन भी दिया है. ग्रामीण दुखु मुंडा और अजीत पूर्ति ने बताया की पिछले 22 जून की रात करीब ढाई बजे 20-25 की संख्या में नकाबपोश मेरे गाँव पहुंचे और सभी को जगाकर जान से मारने की धमकी दिया. साथ ही कहा कि 15 दिनों के अन्दर गांव छोड़ कर भाग जाओ. अन्यथा आतिश कुमार तिवारी और मदन गोपाल परिमल द्वारा झूठा केस में फंसा दिया जायेगा.
ग्रामीणों ने कहा कि बड़का मान सिंह वल्द राय सिंह मुंडा के वंशज और इनके पूर्वज बड़का मानसिंह वर्ल्ड राय सिंह मुंडा खेवट संख्या 4/15 वर्तमान में खाता संख्या 22 लाल राजेंद्र नाथ शहदेव वर्ल्ड उपेंद्र नाथ सादे से बजरिया हुकुमनामा बंदोबस्ती से कुल 29 प्लॉट रकवा 20-22 एकड़ अर्जित किया है और आज तक खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा हूँ.
ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में हम लोगों ने मुरहू थाना प्रभारी,एसपी,डीएसपी को दिया था.लेकिन दबंगों ने पैसे बल पर केस को दबा दिया है.उनलोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.ग्रामीणों ने कहा कि जमीन जीवन का आधार होता है. जब जमीन ही नहीं रहेगा तो हम लोग अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे. इसलिए हमलोगों को इच्छा मृत्यु दिया जाए.